आगंतुक गणना

4519604

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-Central Institute of Subtropical Horticulture, Lucknow organized Webinar

भा.कृ. अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा वेबिनार का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर, 2021 को विशेष राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत विषय कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र की सफाई- क्या हमारे पास कीटनाशकों के विकल्प हैं? पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इसके अलावा बहुत से वैज्ञानिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी कार्यक्रम से जुड़े। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एच.एस. सिंह ने कीट के प्रबंधन हेतु कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होने कीट के प्रबंधन हेतु अन्य विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय प्रधान वैज्ञानिक, डॉ अंजू बाजपाई ने किया।

Under Special National Swacchata Campaign, ICAR-Central Institute of Subtropical Horticulture, Lucknow organized Webinar on the topic Agro-ecosystem cleanliness- Do we have alternatives of pesticides? on October 23, 2021. The scientific staff of the Institute participated in the programme. Apart from this, many scientists also joined the programme through virtual mode. Principal Scientist, Dr. H.S. Singh informed about the adverse effects on the agro-ecosystem due to excessive use of pesticides for pest management. He also gave information about other options for the management of the pest. The program was coordinated by Principal Scientist, Dr. Anju Bajpai.